PC के बाद भड़के PCC चीफ मरकाम.. कार्यकर्ताओ को दी पेशेंष रखने की नसीहत!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…पीसीसी चीफ मोहन मरकाम एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुँचे है..और बलरामपुर मुख्यालय में बनने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के भवन स्थल का निरीक्षण किया..और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने वाले है..वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए..पीसीसी चीफ ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई..यही नही उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस के किये गए वायदों का उल्लेख करते हुए है..36 वायदों में से 24 वायदों को पूर्ण करने की बात कही..

दरअसल पीसीसी चीफ ने विपक्ष के 15 साल के कार्यकाल में किये गए वायदों को पूर्ण करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया ..पीसीसी चीफ मरकाम ने जिले के कांग्रेस संगठन में खेमे बाजी को लेकर कहा ..की वे कार्यकर्ताओ से मिलने ही बलरामपुर आये है..और संगठन के सभी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे..हालांकि उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी में खेमेबाजी को सिरे से खारिज किया..

वही पीसीसी चीफ ने प्रेस कांफ्रेंस के बाद कार्यकर्ताओ को पेशेष रखने की नसीहत दी..बता दे कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कार्यकर्ताओ की कानाफूसी और पत्रकारों के बीच उनकी मौजूदगी को लेकर नाराज दिखे !..

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ल, प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी आरती सिंह, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह व जिला प्रवक्ता कांग्रेस सुनील सिंह समेत कांग्रेस पदाधिकारीगण उपस्थित थे..