अम्बिकापुर। सरगुज़ा में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम हो रही है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। जो जिलेवासियों के लिए राहत की बात है। वर्तमान में कोरोना से रिकवर्ड होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। जिलेभर से बुधवार को 207 नए संक्रमित मरीज मिले। तो वहीं 359 मरीज़ कोरोना से जंग भी जीते। मृत्यु भी शून्य रहा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को अम्बिकापुर से 98, बतौली 29, लखनपुर 10, लुंड्रा 19, मैनपाट 17, सीतापुर 25 और उदयपुर से 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन उपचार शुरू कर दिया गया है। आज दिनांक तक 2659 एक्टिव केस हैं।
सरगुज़ा में अबतक 30899 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिनमें से 28019 रिकवर्ड भी हो चुके हैं। अब तक हुए मौतों की संख्या 231 है। स्वास्थ्य अमला द्वारा संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग भी लगातार की जा रही है। बीते दिन आरटीपीसीआर, ट्रू नॉट और एंटीजन जांच मिलाकर कुल 5067 टेस्टिंग किये गए। इसमें 207 संक्रमित पाए गए।