अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. नवाचार अभियान के तहत मंडी प्राँगण में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस टीएलएम मेला में 11 प्राथमिक एवं 7 माध्यमिक शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हस्तनिर्मित मॉडल का प्रदर्शनी किया। इस दौरान बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर एबीईओ महेश सोनी टीएलएम मेला का निरीक्षण करने पहुँचे और हस्तनिर्मित मॉडल के उपयोगिता से अवगत हुये। इस अवसर पर संकुल समन्वयक मिथिलेश रत्नाकर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।
सरगा संकुल में भी पढ़ाई तुहर अंगना कार्यक्रम सहित आयोजित हुआ टीएलएम मेला
ग्राम सरगा संकुल केंद्र में भी पढ़ाई तुहर अंगना कार्यक्रम के साथ टीएलएम मेला आयोजित हुआ। इस मेले में भी हस्तनिर्मित मॉडल का प्रदर्शन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान टीएलएम मेला का निरीक्षण करने पहुँचे बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर एबीईओ महेश सोनी ने प्रस्तुत मॉडल की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी से बच्चो में पढ़ने और जानने की जिज्ञासा बढ़ती है।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप सोनी, संकुल समन्वयक रविन्द्र आप्टे, पीतांबर साय पैंकरा, गिरधर राम भगत आदि उपस्थित थे।