सरगुज़ा : पढ़ना-लिखना अभियान के तहत स्वयंसेवी शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण…

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. पढ़ना लिखना अभियान के तहत बारह सौ असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्ति के तहत बीईओ कार्यालय परिसर में 130 स्वयंसेवी शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर ने स्वयंसेवी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की असाक्षर को साक्षर करने हेतु आप सभी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसका आप बखूबी निर्वहन करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रशिक्षण के बाद आप सभी लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपना काम पूरी ईमानदारी से करेंगे।

एबीईओ महेश सोनी ने कहा कि असाक्षर को साक्षर करना बड़ा पुनीत कार्य है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में ऐसे लोग है जो असाक्षर है जिन्हें साक्षर करने हेतु हमे मिलकर काम करना है और उन्हें साक्षर बनाना है। इस अभियान के तहत नगर पंचायत पाँच वार्ड क्र 1,2,7,9,12 समेत ग्राम पंचायत देवगढ़,सोनतराई बमलाया,आमटोली समेत 20 ग्राम पंचायतों को इस लक्ष्य में शामिल किया गया है।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी साक्षर भारत प्रेम गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, अनुराधा महंत, रामनिवास बघेल सहित 60 स्वयंसेवी शिक्षक उपस्थित थे।