अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश की सीमाओं पर परिवहन चेकपोस्ट चालू किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। चेकपोस्ट के विरोध में ट्रक मालिक संघ ने ट्रकों की चाभी शासन को सौंपने का फैसला लिया है। ट्रक मालिक सोमवार को चाभी अधिकारियों के सुपुर्द कर देंगे। इसका सीधा असर कोयला ट्रांसपोर्ट के साथ ही आवश्यक वस्तुओं के परिवहन पर पड़ेगा।
सरगुजा ट्रक मालिक संघ के संभागीय अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने बताया कि रविवार को सरगुजा संभाग ट्रक मालिक संघ की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में संघ के सदस्यों ने बताया कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत सोमवार से पूरे प्रदेश की सीमाओं में परिवहन चेक पोस्ट को प्रारम्भ कर दिया गया है। इन चेक पोस्ट के प्रारम्भ होने के बाद अब ट्रक मालिकों से अवैध वसूल चालु हो जाएगी तथा समस्त कोयला व्यवसायी को 35 रुपए प्रति टन के हिसाब से पैसा जमा करना है। इसका भार भी ट्रक मालिकों के ऊपर ही आने वाला है।