सोमवार से शुरू होगी ऑन लाइन क्लास, फ़ीस को लेकर दबाव देने वाले पर होगी कड़ी कार्यवाही, निर्देश जारी

रायपुर। पिछले कई दिनों से पालको और स्कूलो के बीच फीस को ले कर विवाद चल रहा था विवाद इतना बढ़ गया था कि नौबत कोर्ट तक कि आ गई, पालक संघ हाई कोर्ट भी गए थे। वहां अभी मामला विचाराधीन है लेकिन रायपुर के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और महापौर ने जिला शिक्षा अधिकारी, निजी स्कूल प्रबंधन फेडरेशन के साथ बैठक कर यह निर्देश दिया कि फ़ीस के नाम पर किसी भी बच्चे की पढ़ाई नहीं रोकी जाएगी, किसी भी बच्चे पर फ़ीस को लेकर दबाव नहीं बनाया जाएगा।

महापौर ने कड़े शब्दों में यह चेतावनी दी है कि आज की बैठक के बाद अगर स्कूल के द्वारा किसी बच्चे की पढ़ाई रोकी गई या परिजनों को परेशान किया गया तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, चार माह तक बैठक के निर्देशानुसार काम किया जाएगा, कोर्ट के आदेश अनुसार सिर्फ़ ट्यूशन फ़ीस ली जा सकती है. दूसरे फ़ीस का नाम भी लेना अपराध होगा , बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश नहीं किया जाएगा। सोमवार से सभी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई सुरु की जाएगी , वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और महापौर की एक पहल ने बच्चों के चहरे में खुशियां ला दी।