खेत में बैल चराने पर हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले के महावीरगंज में आज खेत मे बैल चराने के विवाद के चलते दो पक्ष आपस मे भीड़ गए,और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पिता पुत्र ने मिलकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी,बीच बचाव करने आये मृतक के दो भाइयों पर भी आरोपियों ने फावड़े से वार कर घायल कर दिया,वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम महावीर गंज में मक्के की खेत मे बैल चराने को लेकर दो पक्षो में  विवाद हो गया,और इस विवाद ने कब मारपीट का रूप धारण कर लिया किसी को समझ आ पाता उससे पहले ही इस छोटी सी बात को लेकर उपजे विवाद लोटन राम यादव की पिता पुत्र ने मिलकर फावड़े से वार कर हत्या कर दी,यही नही बीच बचाव करने आये लोटन राम के दो भाइयों लल्लू व लालसँग इन्हें भी नही बक्शा और फावड़ा मारकर इन्हें भी जख्मी कर दिया।

पिता पुत्र ने मिलकर कर दी हत्या
वही पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच घायलो को अस्पताल भेज दिया,और अस्पताल आते वक्त रास्ते मे ही लोटन राम की मौत हो गई,जबकि दो अन्य घायलो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में किया जा रहा है,और पुलिस ने मामले के आरोपी ठाकुर दस व बाल गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है,तथा उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

छोटी सी बात पर हत्या

बहरहाल पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गई और गाव से ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा है,लेकिन गाव में छोटी सी बात को लेकर हुई यह वारदात अब ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।