अम्बिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग और IQAC के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ सि.शांता जोसेफ की अध्यक्षता में एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
जिसका विषय रहा “National Budget: Youth Employment And Education”
( राष्ट्रीय बजट: युवा रोज़गार और शिक्षा)
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं एम.जे.पी. रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली( उ. प्र) के भूतपूर्व कुलपति प्रो.मोहम्मद मुज़म्मिल और इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल विश्वविद्यालय अमरकंटक
( म. प्र.) के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विनोद सेन को आमंत्रित किया गया।
वेबिनार के आरंभ में प्रथम वक्ता के रूप में प्रो. मो.मुज़म्मिल ने राष्ट्रीय बजट 2022-23 के संदर्भ में अपना बहुपयोगी और सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए बहुत ही सरल सहज अंदाज़ में देश की अर्थव्यवस्था में आय-व्यय का लेखा जोखा एवं राष्ट्रीय बजट की महत्ता के विषय में बताया।
दूसरे वक्ता के रूप में डॉ विनोद सेन ने युवा रोज़गार और शिक्षा विषय पर युवाओं के लिए बहुत ही विस्तृत एवं रोचक व्याख्यान प्रस्तुत किया।
समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की सांस्कृतिक डीन डॉ. कल्पना गुहा ने किया, साथ ही अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीना गुप्ता और सहा.प्राध्यापक सोनी श्रीवास्तव ने वेबिनार को सफ़ल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ, छात्राओं सहित लगभग ढाई सौ लोग उपस्थित रहे।