होंडा एक्टिवा मोटरसायकल से 24 टन धान लेकर जा रहे है अधिकारी..

महासमुंद। 17 मार्च को गाड़ी क्रमांक CG06GM8886 से परसवानी धान खरीदी केंद्र से श्री बालाजी राईस मील में 600 बोरी यानी 24 टन धान का परिवहन होना बताया गया। इस गाड़ी को ट्रक बताया गया जबकि CG06GM8886 होंडा कंपनी की एक्टिवा मोटर सायकल है।

ऐसे ही गाड़ी क्रमांक CG06M0816 जिसका मॉडल न lpt 1109/Hex2 6 चक्का ट्रक है इसमें भी 600 बोरी यानी 24 टन धान का परिवहन मानिस एसोसिएट राईस मील के लिए हुआ जबकि ये 6 चक्का ट्रक है जिसमें 18 टन से ज्यादा वजन लोड ही नही किया जा सकता। लेकिन 24 टन धान का परिवहन होना बताया गया।

ये गड़बड़ियां इसलिए हो रही है क्योंकि मौके पर धान नही है। उसे मैनेज करने के लिए राईस मिलर से सेटिंग किया जा रहा है, धान खरीदी केंद्र से जावक दिखाया जा रहा है। धान फड़ में धान नही मिलने के फर्जीवाड़े में जांच के निर्देश कलेक्टर साहब ने 15 तारीख को ही दे दिए है लेकिन जांच से संबंधित अधिकारी कलेक्टर को धोखे में रखकर त्वरित जांच करने के बजाए  फर्जीवाड़ा करने वाले लोगो को समय दे कर धान मैनेज करने में भरपूर सहयोग कर रहे है और एक प्रकार से, कभी फर्जीवाड़ा में फस जाओ तो कैसे बचना है इसका मॉक ड्रील अधिकारी करवा रहे है।

IMG 20220324 WA0008