MSC के एक पेपर में एक ही कालेज से 10 फेल… छात्रो ने की जांच की मांग..

अम्बिकापुर शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी मे MSC जंतु विज्ञान के द्वितीय सेमेस्टर में 15 छात्राओं में से 10 छात्राओं को एक ही विषय फेल कर दिया गया है। छात्राओं का कहना है कि दुर्भाग्यवश उनकी कापी सही तरीके से जांच नहीं की गई है, जिसके कारण उनका परीक्षा परिणाम खराब आया है.. आज दिनांक 13.9.2017 को सभी 10 छात्राएं PG कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतीश बारी व साइंस कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय से मिल कर उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच कराने की मांग की है।

कुलसचिव महोदय ने 10 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच कराने का आश्वासन दिया है। यदि 10 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं की गई तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी । ज्ञापन सौपने वालो में लाहिडी कालेज की संगीता रेड्डी ,कंचन मधु ,मोनिका आदि छात्राएं उपस्थित थीं।