सुबह दिया था Warning. लेकिन दुकानदारों ने नहीं मानी बात.. दोपहर को JCB लेकर पहुंच गए SDM.. फ़िर शुरू हुआ एक्शन!

सूरजपुर..(भैयाथान/संदीप पाल)..जिले के भैयाथान ब्लॉक में राजस्व अमले ने रोड के किनारे दुकानदारों के द्वारा दस-दस फिट अतिक्रमण किये हुए जगह को जमींदोज करने की कार्रवाई की. भैयाथान चौक से लेकर ओड़गी रोड के दूकानों के आगे से टिनशेड, फर्श स्थायी निर्माण आदि को राजस्व अमले के JCB ने तोड़ दिया. इससे पहले सुबह भैयाथान एसडीएम ने सभी दुकानदारों को अपने समक्ष बुलाकर पंचनामा तैयार कर नोटिस देकर यह बोला था कि रोड़ के किनारे अतिक्रमण किए हुए जगह को खाली कर दें. लेकिन दुकानदारों ने खाली नहीं कि और दोपहर 2 बजे राजस्व अमला एक्शन में आ गया और JCB से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया.

भैयाथान चौक से ओड़गी रोड तक एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत व पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जिसमे सड़क पर बने अवैध निर्माण शेड, बोर्ड को JCB से ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

इस दौरान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, विजय कुशवाहा हल्का पटवारी, विष्णु पैकरा रीडर, पुलिस अमला आदि मौजूद रहे. इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी गई.