दस हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बना कर दिया स्वच्छता का संदेश

जिलेवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश

गांधी जंयती पर विशाल जन समूह द्वारा ली गई स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किए गये सम्मानित

 अम्बिकापुर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज यहां स्थानीय गांधी स्टेडियम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 10 हजार से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विशाल मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वच्छ भारत-स्वच्छ सरगुजा का निर्माण करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विशाल जन समूह द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई और सप्ताह मंे 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए सरगुजा जिले जिलेवासियों को प्रेरित किया गया।

राज्य सभा सदस्य रामविचार नेताम, छत्तीसगढ विधान में प्रतिपक्ष के नेता टी.एस. सिंह देव, महापौर डाॅ. अजय तिर्की, सरगुजा संभाग के कमिश्नर टी.सी महावर, पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता, मुख्य वन संरक्षक प्रेम कुमार, कलेक्टर भीम सिंह, स्वच्छत भारत मिशन की जिला समन्वयक श्रीमती मोनिका सिंह की उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ लेते हुए कहा गया कि र्मै शपथ लेता हू कि मै स्वंय स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंण्टे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वंय से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूवात करूंगा। मै यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना हीं होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाउंगा। वे भी मेरी रतहा स्वच्छता के लिए 100 घण्टे दे, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छता बनाने में मदद करेगा।

 

कलेक्टर भीम सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के इस विशाल कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों और स्कूली बच्चों प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके माध्यम से स्वच्छता का संदेश जिलेवासियों को देने के लिए यह एक अच्छा प्रयास रहा है। ज्ञातब्य है कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरो को तोड़कर भारत को आजाद कराया और अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता को सेवा करें। उल्लेखनीय है कि आज भारत देश मे स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु अम्बिकापुर एवं जिला सरगुजा ने पुरे देश में पहचान कायम किया है। यह नगर एवं जिले के लिये गौरव की बात है। अम्बिकापुर में किया जा रहा वेस्ट प्रबंधन देश के लिये माडल बन गया है, जिसे राज्य एवं देश के कई नगरीय निकाय अपना रहें है। यह सफलता नगर में सम्मानित नागरिक, छात्र-छात्राओं, जिला एवं निगम की टीम के अत्कृष्ठ प्रयास से संभव हुआ है।

 

इस अवसर पर नगर के वार्डो में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर उसका उचित निपटान कार्य करने वाले स्वंय सहायता समूहों की सदस्यों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इनमें एस.एल.आर.एम केन्द्र नवापारा की नकसीमा, दर्रीपारा की निर्मला बरवा, दर्रीपारा की सोमवती, घुटरापारा की अरतिया, गांधीनगर की मगरीता, ठनगनपारा की सोनामनी और पुराना बस स्टैण्ड की सोहानी देवी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वार्डो में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर को स्वच्छ बनाने हेतु स्लम क्षेत्र के वार्डो में किए गए उत्कृष्ठ कार्य के लिए नीलकमल स्वं सहायता समूह खालापारा, और जयमता दी स्वं सहायता समूह सत्तीपारा को भी सम्मानित किया गया।

इसी तरह स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय मिशन के तहत महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किया। निबंध प्रतियोगिता के लिए कुमारी शिल्पी गुप्ता हाॅली क्रास वीमेन्स काॅलेज अम्बिकापुर, द्वितिय सचिन कुमार मिंज राजीव गंाधी शाकसीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, तृतीय पुरस्कार श्री विकास गुप्ता श्री सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय अम्बिकापुर, चित्रकला के लिए प्रथम अनमोल सिंघल राजीव गंाधी शाकसीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, द्वितीय कुमारी एहतेशाम अंसारी हाॅली क्रास वीमेन्स काॅलेज अम्बिकापुर, तृतीय कुमारी प्रीति सिंह हाॅली वीमेन्स काॅलेज अम्बिकापुर, स्लोगन प्रतियोगिता के लिए प्रथम एहनेशाम अंसारी हाॅली क्रास वीमेन्स काॅलेज अम्बिकापुर, द्वितीय आलोक कुमार तिवारी, राजीव गंाधी शाकसीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, मंगल देव कुमार पटवा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय अम्बिकापुर, लघु नाटिका के लिए संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया।

 

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए प्रथम शोभनाथ सिंह पैकरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, द्वितिय पुरस्कार सोनल गुप्ता हाॅली क्रास अम्बिकापुर, तृतीय पुरस्कार शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, छात्रवास स्तर पर प्रथम अंजू सिंह प्रीमेट्रिक आदिम जाति छात्रावास अम्बिकापुर, द्वितिय पुरस्कार पूजा तिर्की प्री मैट्रिक आदिम जाति छात्रावास अम्बिकापुर और तृतीय पुरस्कार प्रिया एक्का कमला नेहरू कन्या छात्रावास अम्बिकापुर, लघु नाटिका विद्यालय स्तर के लिए अनुलता व साथी उर्सू लाईन प्राथमिक शाला अम्बिकापुर, द्वितीय साक्षी रिया बखला व साथी उर्सू लाईन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, तृतीय पुरस्कार बबलू सोनी व साथी शासकीय हाई स्कूल बौरीपारा अम्बिकापुर, निबंध लेखन प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर प्रथम रितू विश्वकर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणीपुर, द्वितीय चंदक अग्रवाल एवं मनीषा देव कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर, तृतीय एस गुप्ता कार्मेल स्कूल, छात्रावास स्तर पर प्रथम प्रियंका यादव, पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास अम्बिकापुर, द्वितीय सुुषमा दास प्री मैट्रिक आदिम जाति कन्या छात्रावास अम्बिकापुर, तृतीय हिमांशु प्रजापति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास अम्बिकापुर और स्लोगन प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर प्रथम रितेश तिवारी शासकीय बहुउद्देशी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकाुपर द्वितीय श्रृष्टि जिंदल कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर, तृतीय तनिष्क अग्रवाल, कार्मेल अम्बिकापुर को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम के सभापति सफी अहमद, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्र, पार्षद आलोक दुबे, संजय अग्रवाल, जीवन यादव, श्रीमती सावित्री सारथी, बबन सोनी, कृष्णा गुप्ता, द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिध अधिकारी गण और बडी संख्या में स्कूली बच्चें उपस्थित थे।