अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कोरिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही… कोरिया पुलिस ने दो तस्करों से 202 नग मादक नशीली दवाईयो एवं इंजेक्शन का किया बरामद

IMG 20220526 WA0064

कोरिया। कोरिया पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश किया जा रहा था । उसी परिपेक्ष्य में दिनांक 25.05.2022 को थाना मनेन्द्रगढ़ में मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति नेशनल हाईवो क्रमांक 43 से नशीली दवाईयो एवं इंजेक्शन बिक्री हेतु परिवहन करते मनेन्द्रगढ़ की ओर आ रहे है। तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुरै के निर्देशन में आरोपियो की घेराबंदी करने के लिए थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस दो अलग- अलग टीम कार्यवाही हेतु रवाना हुई । मुखबीर सूचना पर बताये गये स्थान चनवारीडांड फारेस्ट बेरियर के पास घेराबंदी का एक व्यक्ति मोटर सायकल में आते देखा और उसे रोककर पकड़ा गया नाम पूछने पर अपना नाम कृष्ण चन्द्र खुटे बताया , जिसके कब्जे से मादक द्रव्य नशीले स्पास्मो प्रोक्सोबोन प्लस कैप्सूल 48 नग , ऐविल इंजेक्शन वायल 10 एमएल 02 नग , ऐविल इंजेक्शन एम्पूल 02 एमएल 14 नग , रेक्सोजैसिक 2 एमएल इंजेक्शन 23 नग मिला एवं खेडिया तिराहा पर एक व्यक्ति होण्डा साईन मोटर सायकल से आते दिखा और उससे भी रोककर नाम पूछने पर अपना नाम कैलाश राव बताया जिसके कब्जे से मादक द्रव्य नशीले स्पास्मो प्रोक्सोबोन प्लस कैप्सूल 48 नग , ऐविल इंजेक्शन वायल 10 एमएल 02 नग , ऐविल इंजेक्शन एम्पूल 02 एमएल 14 नग , रेक्सोजैसिक 2 एमएल इंजेक्शन 23 नग मिला ।

इंजेक्शनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु औषधि निरीक्षक आलोक मिंज को मौके पर तलब किया गया, बरामद इन्जेक्शनो को पेश कर रिपोट प्राप्त किया गया । जो रिपोर्ट में उपरोक्त इंजेक्शनों के संबंध में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 22 ( बी ) , 22 ( सी ) के तहत वाणिज्यक मात्रा से संबंधित होना बताये है । आरोपियों से जप्त इंजेक्शन नशीली दवाईयो का पंचनामा तैयार कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध कृत्य धारा 22 ( बी ) , 22 ( सी ) एनडीपीएस एक्ट का घटना का सबूत पाये जाने से दिनांक 25.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ , स.उ.नि आर भगत , नईम खान , एन. गुप्ता ,प्रधान आरक्षक इस्ताक खान , पुरूषोत्तम बघेल , आरक्षक राजेश कुमार , राकेश शर्मा, सोनल पाण्डेय , रवि सिंह , सैनिक विनित सोनी की भूमिका रही।