लोक सुराज अभियान के तहत जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन

अम्बिकापुर(चिरमिरी)

ग्राम पंचायत सैंदा मुख्यालय में लोक सुराज अभियान के तहत जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिविर के दौरान ग्राम सैंदा में नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया गया।
उक्त जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों से 67 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 17 आवेदनों पत्रों का शिविर स्थल में तत्काल निराकरण किया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई। इस दौरान कृषि विभाग के द्वारा मक्का बीज 48 किसानों को निःशुल्क विधायक श्री जायसवाल के हाथों वितरित किया गया। पशुघन विकास विभाग के द्वारा 124 पशुओं के लिए औषधि वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 मरीजों का उपचार कर दवा वितरण किया गया। विधायक श्री जायसवाल के द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को शौचालय बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिसमें उन्होने बताया कि शौचालय बनाने वाले ग्रामीणों को जो बीपहीएल परिवार की श्रेणी में आते है उन्हे 1200 रूपए शासन से शौचालय निर्माण कराने हेतु प्रदान किया जायेगा। लोक सुराज अभियान के इस शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल वर्मा, तहसीलदार श्री तंवर, दुबरीराज अजगले, ग्राम पंचाचत सैदां व पीपरबहरा के सरपंच उपस्थित रहे।