अवैध रूप से ले जा रहे कोयला से भरी छोटा हांथी को घेराबंदी कर पकड़ा गया…

IMG 20220526 WA0058
IMG 20220526 WA0057

कोरिया। अवैध शराब जुआ नशे के कारोबार में लिप्त लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलीस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिले के थाना – चौकी प्रभारियों को दिए हैं।इसी परिपेक्ष्य में चरचा पुलिस ने बीते दिन/ 25.05.2022 को मुखबीर के सूचना पर, चरचा पुलिस ने खरवत चौक में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी अजीत कुजूर पिता नन्दुलाल कुजूर उम्र 30 वर्ष को रंगे हाथ पकड़ा गया हैं। आरोपी एक बिना नम्बर के छोटा हांथी वाहन में अवैध रूप से लगभग 15 क्विंटल कोयला जिसका रकम 6000 रू ० ले जाते पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए।

उक्त कोयला एवं उसे परिवहन करने में इस्तेमाल किया गया बिना नम्बर छोटा हांथी को मौके पर जप्त कर प्रथम दृष्टया आरोपी अजीत कुजूर पिता नन्दुलाल कुजूर उम्र 30 वर्ष , निवासी ग्राम बिशुनपुर रेडीभावना , थाना चरचा जिला कोरिया ( छ.ग. ) के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 25.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू , प्र . आर . 227 बृजेश कुमार सिंह , आर . 426 वसीम रजा , आर . 199 मो ० इसरार , आर 0 365 अखिलेश जायसवाल का विशेष योगदान रहा है ।