चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
शहर के बाजार और मोहल्लो की सड़के सकरी होने के कारण वाहनो को निकलने में काफी समस्या आती हैं। शनिचरी बाजार स्वर संगम चैक व हल्दीबाड़ी से बाडा बाजार एसे मार्ग हैं जहां सड़क सकरी हो चली हैं। इन मार्गो पर निर्माण सामग्री के ढेर भी लगा हुए हैं। ऐसे में यदि कोई दुर्धटना इन मार्गो पर होती हैं दमखल गाड़ी को निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं।
नगर के मुख्य मार्ग व बाजार तथा मोहल्लो में लोग अपने चार व दो पहिया वाहनो को खड़ा करने के लिए सड़को का उपयोग कर रहे हैं। नगर पालिक निगम का भी ध्यान नही हैं। बाजार के कुछ क्षेत्र और मोहल्लो में वाहन सड़क पर ही खड़े कर दिए जाते हैं।
नही दे रहे ध्यान
नगर की हद्रय स्थल कहे जाने वाला हल्दीबाड़ी में इन दिनो सड़क के किनारे ग्रामाणो व कुछ स्थानीय कोचीयो द्वारा सब्जी बाजार लगा कर सड़क को और अधिक सकरी कर दिया जा रहा हैं लाखो रुपए से निर्मित कालाहीरा बाजार आज विराने में आने आस्तिव को खोता नजर आ रहा हैं ऐसे मेें कालाहीरा बाजार रात के समय असमाजिक लोगो का अडडा बनता जा रहा हैं। ना तो कभी इस ओर निगम ने ध्यान दिया और न एसईसीएल ने आधिकारीयो के मौन रवईए से लोगो को परेषानीयो का समाना करना पड़ रहा हैं।
शीध्र अभियान चलाया जाएगा
नगर पालिक निगम के आयुक्त का कहना हैं कि नगर की हल्दीबाड़ी व शनिचारी बाजार में अस्थायी रुप से अतिक्रमण किया गया हैं। नगर निगम द्वारा नियमित रुप से इस दिषा में अभियान चलाया जाएगा ताकि रोड़ को व्यवस्थित कर लोगों को परेषानी से निजात दिला सकें।