चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
किड्स प्ले इन्टरनेशनल विद्यालय गोदरीपारा चिरमिरी का शुभारंभ विधि विधान से फीता काटकर मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा किया गया।
विद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रथम चरण में शिक्षा के गिरते स्तर एवं शिक्षको की कमी तथा क्षेत्र की विरासत लाहिड़ी महाविद्यालय का गिरता स्तर एक चिन्ता का विषय है। जबकि मैने खुद इसी लाहिड़ी महाविद्यालय से बी.एस.सी. एवं एम.एस.सी. की शिक्षा ग्रहण की तब के पढ़ाई में व आज की पढ़ाई में काफी अंतर आ चुका है। यहा के वर्तमान शिक्षा स्तर को देख कर काफी दुख होता है। मैने विधानसभा के पहले सत्र में ही लाहिड़ी महाविद्यालय के लिए शासन से 62 लाख रूपये की स्वीकृति कराई तथा स्थायी तौर पर लाहिड़ी महाविद्यालय में प्राचार्य की की मांग की जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री एवं मंत्री से आश्वासन मिला है कि आने वाले दिनो में अतिशीघ्र इसकी व्यवस्था की जायेगी।चिरमिरी में शिक्षा स्तर से नर्सरी लेकर उच्च शिक्षा गिरता स्तर सबके लिए चिन्ता का विषय है।
वहीं डाॅ. जी.डी. पोलाई द्वारा नर्सरी लेकर पाॅचवी तक इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारम्भ करके क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात दी है क्योंकि चिरमिरी क्षेत्र में सभी अभिभावक आज की स्थिति में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं परन्तु गिने चुने स्कूल होने के कारण एडमिशन दिलाने में काफी सिफारिश करवानी पड़ती है। यदि इसी प्रकार से क्षेत्र में और भी इग्लिश मीडियम स्कूलों का शुभारम्भ होगा तो क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में सर्वागीण विकास होगा। अपने कार्यकाल में उक्त कालेज सहित चिरमिरी में इंजीनियरिेग कालेज, मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कालेज और खडगवाॅ आईटीआई कालेज स्थापना कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हॅूं।
इस अवसर पर स्कूल संचालक डाॅ. जी डी पोलाई ने कहा कि मैने क्षेत्र में नर्सरी स्कूलों की कम देखते हुए और असहाय गरीब परिवार की बच्चों की निःशुल्क सेवा करने की मन से दृढ़ इच्छा रखते हुए स्कूल की स्थापना करने की लालसा जागी जो आज पूरी हो रही है। वर्तमान में तो नर्सरी से पाॅचवी तक ही स्कूल संचालन किया जाएगा यदि क्षेत्र के लोगों का सहयोग मिला तो जल्द ही इसका विस्तार भी किया जाएगा।
इस अवसर पर शिव कुमार त्रिपाठी प्राचार्य, बजरंगी शाही एचएमएस पदाधिकारी ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। मंच संचालन वरिष्ठ व्यवसायी गायत्री परिवार पदाधिकारी राम बाबू अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर पार्षद रघुनंदन यादव, एल्डरमेन विकास खास्तगीर, कृष्णमूर्ति रेड्डी, श्रीमती गौरी हथगेन, भूलन चक्रवर्ती, लिंगराज नायक, प्रफुल्ल पोलाई, कन्हैया सिंह, आनंद शुक्ला, अरविन्द कुषवाहा, दुर्योधन गौड़, दामो, कैलाष बेहरा सहित अभिभावकगण उपस्थित थे।