चिरमिरी रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट..
बीते गुरूवार को छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति ने बी टाईप गोदरीपारा में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 117 वीं जयंती मनायी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुरासिया कालरी के कार्मिक प्रबंधक निरंजन पटेल, वार्ड पार्षद बलदेव दास, श्रीपत राय व रीजनल अस्पताल के चिकित्सक डा0 सुमन मुखर्जी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के छायाचित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर किया । इसके बाद छोटे छोटे बच्चो के चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान ऋतिका प्रमाणिक, द्वितीय असमी राय तथा तृतीय स्थान तनुश्री प्रमाणिक ने हासिल किया । इन सभी विजेताओ को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया । इसके बाद देशभक्ति गीत, संगीत व नृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसका आनंद उपस्थित अतिथियो सहित दर्शको ने उठाया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन राणा ने तथा आभार प्रर्दशन सोमनाथ दत्ता ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू भट्टाचार्य, विकास पाल, सुभाषीश सरकार, विकास प्रमाणिक, गौतम मजूमदार, दुलाल घोष, सोब्ती चक्रवर्ती, भावेश सरकार, विधान चैधरी, सुखिल भौमिक, संजय सरकार व शान्ति आईच का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।