क्राईम ब्रांच का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार…

कोरबा
कोरबा कि कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है,  जो क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक युवक को क्राईम ब्रांच मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहा था । आरोपी ने युवक से १३ हजार रुपये भी ठग लिए थे ठग और रुपयो कि ठगी कर पाता इसके पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपी के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र भी जप्त किया है साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है कि आरोपी ने और किसे किसे अपना शिकार बनाया है !
पुलिस विभाग कि सील लगा असली सा दिख रहा ये नियुक्ति पत्र दरअसल नकली है और इस नियुक्ति पत्र के जरिये इस सातिर आरोपी ने एक युवक से १३ हजार रुपये ऐंठ लिए,,,, दरअसल पुलिस कि गिरफ्त में खड़ा ये है भीम लाल जो खुद को क्राइम ब्रांच कोरबा का अफसर बताते हुए दिलेश्वर नाम के युवक से उसकी नौकरी क्राइम ब्रांच में लगाने के नाम पर २० हजार रुपये में डील तय कि और उससे करीब १३ हजार रुपये वसूल भी लिए,,,, आरोपी ने पीड़ित को ज्वाइनिंग लेटर देने के नाम पर जब बुलाया तो कोरबा कि कोतवाली पुलिस ने उसे धर दबोचा अब पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ही अपने गुनाह का कबुल नामा किस कदर कर रहा है ज़रा आप भी सुनिये !FACK CRIME BRANCH OFFICER 2

 

इधर पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो वो भी सकते में आ गई क्योंकि आरोपी के पास से जो दस्तावेज जप्त हुए वो असली जैसे लग रहे थे और उस पर पीड़ित व्यक्ति जिससे ठगी कि जानी थी उसका बाकायदा ज्वाइनिंग लेटर जो कि फर्जी था भी तैयार था,,,, पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ कि तो पता चला कि वो जांजगीर का रहने वाला है और पैसो के लिए ही ठगी कर रहा था अब कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आरोपी के पास क्राइम ब्राच के दस्तावेज कहा से आये साथ ही उसने कितनो के साथ इस तरह कि गड़बड़ी कि है और कौन कौन इसमें शामिल है !

 

कोरबा में ये कोई पहला मामला नहीं जब फर्जी वर्दीधारी बन ठगी कि जा रही हो बल्कि इसके पहले भी एक आरोपी अपने को एएसआई बता और वर्दी पहने गिरफ्तार हुआ था ऐसे में कहा जा सकता है कि अब आरोपी वर्दी कि आड़ में अपराध को अंजाम देने का नया पैतरा इजात कर रहे है !
भीमलाल (आरोपी)
पकडे गए आरोपी ने बडी ही बेशरमी से अपने द्वारा किए गए अपराध को कबूल लिया है। आरोपी भीमलाल ने कहा मैंने क्राइम ब्राच का अफसर बन नौकरी के नाम पर ठगी कि इस कारण मुझे गिरफ्तार किया गया है !
यदुमणि सिदार (कोतवाली प्रभारी)
क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी कर रहा था, अन्य बिंदुओ पर भी पूछताछ कि जा रही है ।