कोरबा
लोक सुराज अभियान के तहत पूरे प्रदेश मे शासन की योजनाओ और प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लेने मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह 6 अप्रैल को कोरबा पंहुचे । इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरबा जिले के ग्राम बिरदा में आयोजित समाधान शिविर मे पंहुचे । इधर शिविर स्थल मे ही सीएम ने कक्षा पहली और कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों को तिलक लगाकर और मुंह मीठा कराकर उन्हें शाला में प्रवेश दिलाया।
समाधान शिविर का आयोजन लोक सुराज अभियान के तहत किया गया था। शिविर स्थल पर स्कूल शिक्षा विभाग ने भी अपना मंडप लगाया था। मुख्यमंत्री ने इस मंडप में पहुंचकर बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री लखन देवांगन, विधायक कोरबा श्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवर और प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।