कवर्धा. छत्तीसगढ़ के लोगों को पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका हैं। दरअसल, पुलिस प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरू की हैं। इस पहल के तहत् अब नक्सलियों को पकड़वाने और पता बताने वालों को पुलिस 5 लाख रुपए की इनाम और इसके साथ पुलिस विभाग में नौकरी दिया जाएगा। कवर्धा पुलिस अधीक्षक ने सूचना (पर्चा) जारी कर इसकी जानकारी सोसल मीडिया के जरिए दिया हैं।
कवर्धा पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति के द्वारा नक्सलियों को पकड़वाया जाएगा या सूचना देने पर मुठभेड़ में नक्सली को मारा जाएगा तो सूचनाकर्ता को कबीरधाम पुलिस 5 लाख रुपए नगद व पुलिस की शासकीय नौकरी दी जाएगा एवं आत्मसर्मपण करवाने पर नगद इनाम दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़िए – राशन कार्डधारियों के लिए Good न्यूज, इस दिन से मिलेगा चावल के साथ गेहूं और बाजरा फ्री में, नई व्यवस्था होगी लागू
Surguja News: सरगुजा में हाथियों का आतंक! महुआ बिनने गए परिवार पर हमला, तीन घायल, वन विभाग अलर्ट
पढ़िए SP द्वारा जारी जारी सूचना-
नोट- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के नाम से जारी इस सूचना की fatafatnews.com पुष्टि नहीं करती हैं की या सही या फिर फर्जी।