CG News: नक्सल क्षेत्र में तैनात BSF के जवानों ने ग्रामीणों को बाटीं जरूरतमंद समाग्री

कांकेर. कांकेर के बीहड़ नक्सल क्षेत्रो में तैनात बीएसफ के जवान नक्सलियों से लड़ने के अलावा ग्रमीणों को स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध करा रहे है। जिससे ग्रामीणों के मन मे बैठे नक्सली ख़ौफ़ कम हो सके और जवानो के प्रति ग्रामीणों का विश्वास बढ़ सके। साथ ही ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध हो सके। यही कारण है कि आज कांकेर में नक्सल प्रभाव कम देखने को मिल रहा है।

img 20230416 wa00165828978635924095210
img 20230416 wa00175353109147208168449

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि हम चिकित्सा सुविधा के अलावा जरूरत के समान जैसे यूपीएस के साथ कंप्यूटर, खेती के उपकरण, स्कूल के जूते, क्रिकेट सामग्री, उर्वरक छिड़काव मशीन, साड़ी, स्टेशनरी के समान भी ग्रामीणों को प्रदान करते है। इसी कड़ी में बीएसएफ के 30 (BSF) बटालियन द्वारा कोयलीबेड़ा, उदनपुर और कामतेड़ा गांवों में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया चिकित्सा शिविर के अलावा जरूरत के सामानों का ग्रामीणों को वितरित किया गया।

img 20230416 wa00144047183328002889032