ग्लोबल वार्मिंग का संदेश देने 12 हजार किमी की यात्रा, 6 राज्यों में संदेश देने सायकल से निकले रूपेश राय

कटनी/एमपी. वैसे तो ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाने के लिए बंद और एयर कंडीशन कमरों में हजारों मीटिंग रोज हो रही हैं लेकिन जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है यह कह पाना जरा मुश्किल है। लेकिन कुछ लोग जिन्हें प्रकृति से बेहद प्रेम है यह आज भी ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए अपने अपने तरीके से लोगों को जागरूक करने की मुहिम में लगे हुए हैं।

Random Image
img 20230416 wa00196973240826888647757

एक ऐसे ही शख्स हमें कटनी में मिले जो तकरीबन 12000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर 6 राज्यों के लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाए हैं। नाम है ‘रूपेश राय’ (Rupesh Ray) बनारस के रहने वाले रूपेश नोएडा में परिवार के साथ रहते हैं और वही से वह देश के अलग-अलग इलाकों में निकल कर बरगद और पीपल के पेड़ लगाते हैं। साथ ही लोगों को पेड़ के प्रति जागरूकता ही फैलाते हैं ताकि आने वाले वक्त में लोग ऑक्सीजन की कमी और प्रकृति की गर्मी से महफूज रहें।

रूपेश का मानना है कि आने वाले वक्त में जिस तरह से आबादी बढ़ रही है उस लिहाज से लोगों को ऑक्सीजन मिलना भी मुश्किल हो जाएगा ऐसे में पर्यावरण और पेड़ों के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है।