Big Breaking : चुनाव अधिकारियों को लेकर झारखंड का हेलीकॉप्टर सरगुजा में उतरा..मची अफरा तफ़री!

अम्बिकापुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में झारखंड का चुनाव दल भटक कर पहुँच गया है. मतदान दल के पास इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन समेत अन्य चुनावी सामग्री मौजूद हैं. जिन्हें प्रशासन वापस झारखंड भेजने की तैयारी कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक़, झारखंड का चुनाव दल रास्ता भटक गया और जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के सत्तीपारा गांव में पहुँच गया. सभी मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर के माध्यम से यहां पहुंचे. वहीं अचानक हेलिकॉप्टर को गांव में उतरता देख ग्रामीणों में पल भर के लिए अफरा तफ़री की स्थिति निर्मित हो गई. हेलिकॉप्टर मतदानकर्मियों को यहां छोड़कर वापस चला गया. मतदानकर्मीयों के पास EVM मशीन और अन्य चुनाव में उपयोग होने वाली सामग्री मौजूद है.

img 20191128 1359292386603569967807546

वहीं इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर. मतदानकर्मियों को वापस भेजने की तैयारी कर रही है.. बता दें की, झारखंड में पहले चरण की 13 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए संवेदनशील इलाकों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदानकर्मियों को पहुंचाया जा रहा है.