नव संकल्प शिक्षण संस्थान में व्यापम एवं छ.ग. जिला पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी, नवीन बैच की शुरुआत 15 फरवरी से; जानिए डिटेल



जशपुर. जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में नए व्यापम एवं छ.ग. जिला पुलिस के लिए बैच की शुरुआत 15 फरवरी से हो रही है। गौरतलब है कि राज्य शासन के द्वारा छ.ग व्यापम के माध्यम से लगातार शासकीय सेवाओं में भर्तियाँ जारी है। छ.ग. पुलिस की परीक्षा फॉर्म वर्तमान में भरी जा रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए नव विकल्प संस्थान द्वारा नए बैच में कुल 50 छात्रों 27 छात्राएं और 23 छात्र को छ.ग व्यापम एवं छ.ग. पुलिस जीडी की तैयारी करायी जाएगी। बैच 4 महीनो का होगा। इसके तहत सिर्फ जशपुर जिला के निवासी छात्रों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण भोजन सहित प्रदान किया जाना है। इस हेतु जशपुर जिले के स्थानीय युवाओं से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। तैयारी से जिले के युवाओं के लिए आगामी विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयन सुनिश्चित किया जायेगा।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को सफलता प्राप्त करने के लिए दैनिक समय सारिणी अनुसार प्रति दिन 5 क्लास, होमवर्क, प्रति सप्ताह टेस्ट कुल 20 टेस्ट, स्मार्ट क्लास, ग्रुप डिस्कसन, लाइब्रेरी, डाउन सेशन, कर्रेंट अफेयर्स मैगजीन आदि के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी।

चयन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 28 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। इसके माध्यम से टॉप 50 छात्रों का चयन किया जायेगा। इसमें 25 छात्र छ.ग. पुलिस जीडी हेतु एवं 25 छात्र व्यापम हेतु चयनित किये जायेंगे। एग्जाम जिले के जशपुर, कुनकुरी, बगीचा एवं पथलगांव में ऑफलाइन माध्यम से किया जायेगा। जिसका परीक्षा परिणाम 3 फरवरी को जारी होंगे एवं काउंसलिंग 5 एवं 6 फरवरी को आयोजित किये जायेंगे। छात्र डे-स्कॉलर या अपनी सुविधा से रह करके भी क्लास अटेंड कर सकते हैं। प्रवेश चयन प्रक्रिया व व्यापम बैच में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। जो की 200 अंकों का होगा जिसमें 30 अंक के गणित, 30 अंक के रीजनिंग, 40 अंक के भारतीय सामान्य अध्ययन, 40 अंक के छ.ग सामान्य अध्ययन, 20 अंक के हिंदी, 20 अंक के अंग्रेजी, 20 अंक के कंप्यूटर एवं समसामयिकी घटनाक्रम के होंगे।

छ.ग. पुलिस जीडी बैच में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जो की 100 अंको का होगा जिसमे दृ 10 प्रश्न सामान्य गणित के, 10 प्रश्न तार्किक योग्यता के, 10 प्रश्न हिंदी के एवं 10 प्रश्न समसामयिकी के और 30 प्रश्न छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन के और 30 प्रश्न भारतीय सामान्य अध्ययन के होंगे। आवेदन करने की तिथि 21 जनवरी से 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने इच्छुक छात्र दिए गए लिंक पर क्लिक करके नव संकल्प के व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप में जाकर गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.navsankalpjashpur.in में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट में परीक्षा से सम्बंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर 28 जनवरी को आयोजित प्रवेश चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है।