विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय में स्नेह सम्मेंलन एंव प्रतिभा सम्मान
छात्राओं के सवार्गिण विकास के लिये कृत संकल्पित महाविद्यालय
मैं कभी इस महाविद्यालय की छात्रा रही हूँ: गौरी यादव
जशपुर से तरुण प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट..
शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय जशपुर नगर में स्नेह सम्मेंलन एंव प्रतिभा सम्मान के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्र्तगत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डाँ. एस.डी. गुप्ता प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय,बगीचा ने विद्यादायिनी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्र्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्राओं को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएँ प्रत्येक क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त कर रही है। आज इस महाविद्यालय में आकर में गर्व कर रहां हुँ। यहा कि छात्राओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों,साहित्यिक गतिविधिर्या,खेल तथा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शिक्षा के क्षेंत्र में यहां कि छात्राओं विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गौरी यादव, सदस्य,जनभागीदारी समिति ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैं कभी इस महाविद्यालय की छात्रा रही हूँ। प्राचार्य डाँ. विजय रक्षित के प्रयास से यह महाविद्यालय विभिन्न क्षेंत्रो में गौरवशाली उपल्बिधी अर्जित कर रही है। महाविद्यालय के लिये सबसे बडी बात यह है कि आज अध्ययनरत छात्राएँ अपने आप में इस बात पर गर्व करती है कि मैं कन्या महाविद्यालय की छात्रा हूँ।
छात्राओं को संबोधित करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ. विजय रक्षित ने कहां कि महाविद्यालय प्रशासन छात्राओं के मात्र उत्कृष्ट शैक्षणिक विकास ही नही वरन सर्वागीण विकास के लिये कृतसंकल्पित है। महाविद्यालय प्रबंधन का संयुक्त प्रयास का फल यह हुआ कि आज हम विश्वविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक प्रगति के क्षेत्र में सर्वोच्चता का प्राप्त करने में सफल हुये है। यह सफलता महाविद्यालय प्रबंध के प्रयास से नही वरन छात्राओं की सशक्त भागीदारी से संभव हुआ है।
कार्यक्रम में छात्राओ ने एकल गीत,एकल नृत्य, समूह गायन समूह नृत्य, प्रस्तुत किये। आज के कार्यक्रम की सबसे बडी विशेषता यह रही कि छात्राओ ने उडीया, सादरी, छत्तीसगढी गीत गाकर राष्ट्रीय एकता एंव इस क्षेंत्र के सांस्कृतिक समन्वय का एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ प्राध्यापक, कर्मचारीगण, अभिभावक तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन कु. सोनम दास कु. ईशा सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन श्रीमती एम. कुजूर प्रभारी छात्र संध ने किया।