राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों ने जिले का सम्मान..

जशपुर से तरुण प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

 

0 विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई..

0 कु. आभानूर मिंज बनी चैम्पियन

जशपुर

राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जिले के स्वंयसेवकों ने जिले का मान बढाया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानन्द के 150 वीं जन्म वर्ष के अवसर पर युवा सप्ताह के अन्तर्गत जिले के रासेयोयुक्त विद्यालय/महाविद्यालयों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी तारतम्य में होली क्रास कन्या उ. मा.विद्यालय, घोलेंग में युवा सप्ताह के अंतिम दिन पेंटिग पोस्टर प्रतियोगिता एंव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा सप्ताह के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में कु. पूनम सिंह,कु.संतोषी नायक,पूजा कुमारी,अरुणा बाई,कु.सुजाता लकडा,आनंदी कुजूर आरती कुमारी ने विवेकानन्द के विचारों को विस्तार से बताया।

JASPUR NSS
JASPUR NSS

इस अवसर पर जिला संगठक रासेयो डाँ विजय रक्षित होली क्रास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग में उपस्थित होकर स्वामी विवेकानन्द के शिकागों विश्व घर्म सम्मेलन में दिये गये वकत्वयों को बताते हुये कहां कि आध्यात्मिक दृष्टि से भारत विश्व गुरु है। इस बात पर हम सबको गर्व करना चाहिये और उन्होने यह भी बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी ने शिकागों में इसी बात को कही थी।
 

स्वामी विवेकानन्द के 150 वीं जन्म वर्ष के अवसर पर शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय जशपुर नगर में युवा सप्ताह के अंतिम दिन खेल दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर भाला फेक, तवाफेक,गोलाफेक,कब्डडी,खो खो, दौड, पुष्प सज्जा, केश सज्जा तथा मेंहदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डाँ विजय रक्षित ने खिलाडियो को सम्बोधित करते हुये कहां कि खेल में कोई हारता जीतता नही वरन हमें खेल भावना का प्रदर्शन करना चाहिये। छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में सक्रिय रुप से सहभागिता की। गोलाफेक में प्रथम कु. आभानूर मिंज द्वितीय कु. चन्द्रिका भगत तृतीय कु.शशि किरण बेक तवाफेक में प्रथम कु.  आभानूर मिंज द्वितीय कु अलका तिग्गा एंव तृतीय कु. पुष्पा भगत. भाला फेक कु.

JASPUR WINER
JASPUR WINER

आभानूर मिंज द्वितीय कु. नीलम पैंकरा तृतीय कु. अलका तिग्गा  ने प्राप्त किया। आज के खेल दिवस के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कु. आभानूर मिंज ने सारे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्राप्त कर चैम्पियन बनी।
आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी एंव छात्राओं का सहयोग रहा।

देश मे कही भी करना हो सैर सपाटा तो क्लिक करिए.. https://fatafatnews.com/?cat=19