जशपुर जिले के जंगलो मे स्वछंद घूमने वाले जंगली हाथी भले ही कितना उत्पात मचाए .. लेकिन जब खबर उनके मौत की आती है… तो एक पल के लिए दिल सहम जाता है… ऐसा ही एक हादसा जशपुर जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र मे हुआ है.. जहां के पेटा मे हाईवोल्टेज करंट की चपेट मे आने से एक हाथी की मौत हो गई है….सुबह ग्रामीणो की सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है…
8 फुट ऊपर थी तरंगित तार
जिले के पेटा मे हुई इस दर्दनाक घटना के दौरान क्षेत्र मे घूम रहे दो हाथी आठ फुट ऊपर झूल रही तरंगित तार के नीचे से निकले… लेकिन उनमे से एक हाथी 8 फुट पर लटक रही 11 हजार केवी का करंट की चपेट मे आ गया और उसकी मौत हो गई… जानकारी के मुताबिक कल दोपहल बाद से जिले मे चल रही आंधी पानी की वजह से 11 हजार केवी का ये तार ढीला होकर नीचे लटक रहा था और उसी की चपेट मे ये हाथी आ गया … फिलहाल विद्युत विभाग और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच सुधार कार्य मे लगा है…
सीएम का है प्रोग्राम
दरअसल आज मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह जिले कांसाबेल मे आयोजित एक शासकीय कार्य मे शामिल मे होने आ रहे है.. जिसको लेकर कोई भी बडा प्रशासनिक अधिकारी फिलहाल मौके पर नही पहुंच सका है… लेकिन जानकारी के मुताबिक 3 बजे सीएम के जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचेगे ,, उसके बाद मृत हाथी के शव का पोस्टमार्डम किया जाएगा….