कर्नाटक के नाटक मे … केवल ये पैंतरे बचा सकते है येदुरप्पा भाजपा सरकार …….. लेकिन पिक्चर अभी बांकी है

कर्नाटक मे भाजपा 104 सीट जीत कर सबसे बडी पार्टी बनी और आनन फानन मे बीएस येदुरप्पा ने मुख्यमंत्री की शपथ ले ली … जिसके बाद राज्यपाल ने उनको बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया… लेकिन इसके खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत परीक्षण के लिए आज मतलब शनिवार शाम 4 बजे तक का समय दिया है… गौरतलब है कि कर्नाटक में बहुमत के लिए जरूरी नम्बर नहीं होने के बावजूद.. सबसे बडी पार्टी होने के नाते राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया था और येदुरप्पा ने सीएम पद की शपथ भी ले ली थी..

एक समाचार चैनल की दिखाई गई खबर के मुताबिक फ्लोर टेस्ट के दौरान येदुरप्पा सरकार को कांग्रेस के 8 , जेडीएस के 2 और 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन रहेगा… ऐसे मे येदुरप्पा सरकार 111 के जुदाई आकडे के पार निकल जाएगी और ऐसे मे ढाई दिनो की सरकार पर घिरते बादल छट सकते है…

जेडीएस के नेता कुमारस्वामी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है, ऐसे में इनका एक ही वोट मान्य होगा… ऐसे मे ढाई दिन की सरकार बचाने के लिए बीजेपी को 111 विधायकों का समर्थन की जरुरत होगी … और इन परिस्थियो मे अगर विपक्ष के 7 विधायक विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट करें… तो ऐसे हालात में बीजेपी अपने 104 और 7 विधायकों के साथ 111 के जादुई आंकड़े को छू लेगी और ढाई दिन की अस्थिर सरकार स्थिर हो सकेगी…  इसके अलावा विपक्ष के 14 विधायक मतदान के दौरान सदन की कार्यवाही मे शामिल नही होते हैं… तो फिर 221 विधायकों वाले सदन में 14 विधायक कम होने के बाद सदन में 207 विधायक उपस्थित होंगे और बहुमत के लिए बीजेपी को 104 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा जो उसके पास पहले से ही है.