जांजगीर-चांपा. जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र के लछनपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन पटवारियों की ग्रामीण जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक पटवारी की पत्नी भी मौके पर मौजूद है. जिसने मौके पर जाकर अपने पति की करतूत को सबके सामने उजागर किया. और ग्रामिणों के साथ वह भी तथाकथित महिला और पटवारियों पर गुस्सा उतार रही है.
जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र के लछनपुर गांव में नैला पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी 01 जून की रात किसी महिला के घर खाना-पीना करने गए हुए थे. जिस दौरान पटवारी संतोष मानिकपुरी की पत्नी को किसी ने इस बात की सूचना दे दी. पति के करतूत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ मौके पर पहुॅची और उसने ग्रामिणों को इकट्ठा कर लिया. जिसके बाद सभी ने मिलकर उक्त महिला के घर से तीनों पटवारियों को बाहर निकाला. और सवाल जवाब करने लगे. इस बीच जमकर हंगामा हुआ. कुछ लोगों ने पटवारियों की जमकर पिटाई भी कर दी.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी भीड़ में मौजूद लोगों ने बनाया. और बीती रात किसी ने दर्जनों वाट्सएप ग्रुप में वीडियो शेयर कर दिया. बताया जा रहा है कि 01 जून की रात काफी देर तक यह पूरा हंगामा चला था. मान मनौवल और लेन-देन कर मामला निपटा भी लिया गया था. मगर अब पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. यह भी बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से उस महिला के घर आ रहे थे. जिसकी भनक पटवारी की पत्नी और ग्रामीणों को लग चुकी थी. और सभी सही मौके के इंतजार में थे.
जिले में पटवारियों के दिन खराब, लगातार वीडियो आ रहे सामने
जिले के पटवारियों का दिन फिलहाल सही नहीं चल रहा है. पहले पामगढ़ और डभरा तहसील अंतर्गत दो पटवारियों का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारियों का महिला के घर आपत्ति जनक हालत में मिलने का विडियो वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से राजस्व विभाग की लगातार बदनामी हो रही है.
Home हमारा छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़: तीन पटवारियों की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल,...