जांजगीर चाम्पा। कोतवाली में पदस्थ एस. आई. के.के. कोसले को उनकी करतूत की सजा आखिर कार मिल गई। फटाफट न्यूज़ का एक बार फिर असर हुआ है। जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एस आई कोसले को लाइन अटेच कर दिया है। कोतवाली थाने में पदस्थ एस.आई. के.के. कोसले पर शराब बिक्री करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी को छोड़ने के शर्त पर 5 हजार लेने का आरोप लगा था। जिला मुख्यालय के तलवा पारा निवासी मनहरण सूर्यवंशी को अवैध शराब बिक्री के आरोप में कोतवाली थाना लाया था। जहां सूचना पर उनके परिजन भी कोतवाली पहुंचे थे । आरोपी से 5 हजार लेकर कोतवाली आया फिर से 5 हजार की मांग करने लगा। जिसका विरोध परिजनों ने किया 5 हजार पहले से दे दिए हैं फिर 5 हजार क्यों मांग रहे हो। दोनो के बीच की बातचीत परिजनों ने मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर लिया था ।
मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक भी पहुची विजय अग्रवाल ने खबर पर संज्ञान लेते हुए एस आई पर कड़ी कार्यवाही की है।