बड़ी घटनाओं में शामिल. लाखों के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

राजनांदगांव. जिले में नक्सल हिंसा के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शासन की नक्सल सरेंडर योजना से प्रभावित होकर राजनांदगांव में दर्जनभर से अधिक नक्सलियों ने पिछले कुछ दिनों में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. सोमवार को फिर उसी कड़ी में लाखों के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाला नक्सली मलाजखण्ड एरिया कमेटी सदस्य राजेश टोप्पो उर्फ लच्छू उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है.

नक्सली तोप्पो ने सोमावार को दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता, डीआईजी रतनलाल डांगी, जिले के एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष सरेंडर किया. इनामी नक्सली राजेश तोपपा 2009 से नक्सली संगठन के साथ जुड़ा हुआ था. 2009 से अभी तक जिले में हुई कुल 4 नक्सल घटनाओं में इसके शामिल होने का आरोप था. आत्मसमर्पित नक्सली तोप्पो ने बताया कि संगठन से बड़े कैडर के नक्सलियों की दमनकारी नीतियों से परेशान होकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण का मन बनाया.