फटाफट न्यूज की खबर के बाद SP ने दिए जांच के आदेश.. पिटाई के वायरल वीडियो का मामला

खबर का असर.

अम्बिकापुर फटाफट में खबर लगाए जाने के बाद खबर का असर सामने आया है.. खबर के प्रकाशन के बाद मामले में सरगुजा एस पी ने घटना पर जांच के आदेश दिए है.. अम्बिकापुर के अन्तराज्जीय बस अड्डे में एक किशोर की बेदम पिटाई किये जाने का वीडियो सामने आने के मामले में सरगुजा एसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए है इस मामले में एसपी ने खुद माना है की इस तरह की हरकत गलत है किसी को मारने का अधिकार नहीं है उन्होंने यह भी कहा की मारपीट करने के पीछे भी कोई वजह रही होगी इस लिए जांच कराई जा रही है… जांच में जो भी दोषी पाए जायेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी..वही मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव को सौंपी गई है..

गौरतलब है की इस वायरल वीडियो में यहाँ मौजूद लोग जवान बूढ़े सब एक अनजान किशोर को बुरी तरह पीट रहे थे । लाठी-डंडा, चपल, झापड़ जिसे जो मिला उसने इस किशोर पर अपना हाथ साफ़ किया। वही पिटाई कर रहे लोगो की बातो से समझ आ रहा था की किशोर को चोरी के इल्जाम में पीटा जा रहा था। जानकारी के मुताबिक किशोर को पीट रहे लोगो में बस एजेंट और ठेला व्यवसाई है। बहरहाल एसपी ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए है

नीचे पढ़िए क्या थी पूरी खबर –

https://fatafatnews.com/2017/05/10/teenage-beating-video-been-viral/