अम्बिकापुर। शहर में लगातार ऑनलाइन ठगी व झूठे प्रलोभन देकर ठगी के कई मामले सामने आए है। बीते कुछ महीनों पहले सोना साफ करने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी। जो गैंग फिर एक बार शहर में सक्रिय हो गया है। शहर में फिर से सोना साफ करने का झांसा देकर सोना लेकर चंपत होने की शिकायत पीड़ित द्वारा अम्बिकापुर कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है।
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा में रहने वाले सुहैल सिद्दीकी के घर बीते दिन दो अज्ञात व्यक्ति सोना साफ करने की बात कहकर आये। और जालसाजों की बात में आकर सुहैल सिद्दकी अपनी 45 हजार की कीमती सोने की चैन दोनों व्यक्तियों के हाथों में देकर घर के अंदर गया। जब वह घर से बाहर आया तो दोनों अज्ञात व्यक्ति गायब हो गए थे। दोनों व्यक्ति सोने की चैन लेकर मौके से फ़रार हो गए।
जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।