24 टन का अवैध कबाड़ कीमत 1116000 व साथ में 1000000 का ट्रक भी जप्त , महासमुंद पुलिस को लगातार मिल रहा हैं सफलता..

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले के मार्गदर्शन में 23 अप्रैल को  थाना प्रभारी आशीष वासनिक के टीम द्वारा ओडिशा राज्य कि ओर से आ रही संदिग्ध वाहनों की  NH-53  रोड ग्राम बैतारी के पास सघन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक CG-07 AV-0305 को रोक कर वाहन चालक से ट्रक में लोड सामान के संबंध में पूछताछ करने पर ट्रक में लोहे का कबाड़ी सामान ,पाइप ,रॉड पुराने वाहनों का इंजन पार्ट्स आदि होना बताया गया जिसे चेक किया गया. और वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम जितेंद्र महतो पिता स्वर्गीय रामा महतो उम्र 42 वर्ष ग्राम गोरियाकोठी थाना गोरियाकोठी जिला सिवान बिहार का  बताया. जिसे उक्त लोहे का कबाड़ सामानों को रखने व परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत करने धारा 91 जा फौ का नोटिस दिया गया.जो ट्रक में परिवहन कर ले जा रहे लोहे के कबाड़ सामानों को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया जिसे धर्म कांटा में वजन कराया गया जो ट्रक में 24 टन 800 किलोग्राम वजन होना पाया गया ट्रक में चोरी का कबाड़ समान होने की माकूल आशंका होने पर चालक जितेंद्र महतो के कब्जे से 24 टन 800 किलोग्राम लोहे का कबाड़ समान जिसका कीमत 11 लाख 16000 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्रमांक CG07 AV 0305 कीमत 10 लाख रुपये. कुल कीमती 21 लाख 16000 रुपये मुताबिक जब्ती पत्रक के गवाहों  के समक्ष जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(4+1) CRPC / 379 भादवि का का पाए जाने से विधिवत दिनांक 23/4/22 को गिरफ्तार किया.

Picsart 22 04 24 14 08 43 942 1



आरोपी को न्यायिक रिमांड पर लिया गया है.संपूर्ण कार्यवाही में ASI तिलक ठाकुर ,आर 786 अनंत गेन्द्रे ,आर 789 मोहन साहू का महत्वपूर्ण भूमिका रहा.