IGP अग्रवाल ने किया बलरामपुर में वृक्षारोपण.. और की एक अपील!.

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..सरगुजा रेंज के आईजीपी के सी अग्रवाल आज जिले के प्रवास पर थे..इस दौरान उन्होंने शंकरगढ़, सामरी और चांदो थाने का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारियों को दी..आईजीपी अग्रवाल ने पुराने रिकार्डो को दुरुस्त करने तथा थानों में दर्ज गुम इंसान के प्रकरणों,पास्को एक्ट के प्रकरणों समेत लंबित मामलों के निराकरण करने की हिदायत अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दी..

IMG 20190705 WA0014

इसके अलावा आईजीपी के सी अग्रवाल ने बलरामपुर स्थित रक्षित केंद्र पहुँचकर वृक्षारोपण किया..और वृक्षारोपण के बाद आईजीपी ने विभाग के एक-एक जवानों को कम से कम एक- एक पौधे लगाने की अपील की..इस दौरान डीएफओ विवेकानंद झा,एसपी टीआर कोशिमा, एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम,डीएसपी (हेडक्वाटर) एनएल धृतलहरे, एसडीओपी रामानुजगंज नितेश गौतम,आरआई ( रक्षित निरीक्षक) सनत ठाकुर समेत विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे..

IMG 20190705 WA0010

वही आईजीपी ने लोगो कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिये ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है..जिससे अपराध के बढ़ते ग्राफ को आसानी से कम किया जा सकेगा!..