ICMR ने रैपिड टेस्ट किट पर दो दिनों के लिए लगाई रोक.. छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में दिनों तक नहीं होंगे इस किट से टेस्ट

रायपुर. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने रैपिड टेस्ट किट से टेस्टिंग पर दो दिनों के लिए रोक लगा दी है. राजस्थान में यह किट जांच में असफल पाई गई, जिसके बाद वहां इससे जांच पर रोक लगा दी गई है. वहीं पश्चिम बंगाल ने किट को डिफेक्टिव बताया था. अब रैपिड टेस्ट किट की विश्वसनीयता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है .

जिसके बाद आईसीएमआर ने भी इन शिकायतों पर संज्ञान लिया है और दो दिन तक रैपिड टेस्टिंग पर रोक लगा दी है. अब छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों में अगले दो दिन तक इससे टेस्ट नहीं होंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में इस किट का इस्तेमाल हो रहा था.