मुख्यमंत्री ने किया महिलाओं के लिए हेल्पलाईन और आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए एसएमएस सुविधा का शुभारंभ

????????????????????????????????????

रायपुर 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां सुगभ्य भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर श्री अग्रसेन धाम में आयोजित कार्यक्रम में महिला हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 181 और आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए मोबाइल एसएमएस सुविधा का शुभारंभ किया। यह टोल फ्री नम्बर महिलाओं को घरेलू हिंसा, लैंगिक हिंसा, एसिड हमला, मानव तस्करी, बाल विवाह, लिंग चयन और भ्रूण हत्या, सतीप्रथा जैसी घटनाओं में पीड़ित होने पर तत्काल सहायता दिलाने के लिए शुरू किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए एसएमएस प्रणाली इन केंद्रों की सेवाओं के सुचारू संचालन, उनमें गुणवत्ता सुधार और कुपोषण में कमी लाने के लिए जनभागीदारी के उददेश्य से शुरू की गयी है।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर (सामाजिक न्याय और अधिकारिता), छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, राज्यसभा सांसद डॉ. भूषण लाल जागड़े, संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी और संसदीय सचिव श्री अम्बेश जांगड़े सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा, संचालक समाज कल्याण डॉ. संजय अलंग और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न राजस्व संभागों के कमिश्नर और विभिन्न जिलों के कलेक्टर भी कार्यक्रम में मौजूद थे।