मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय टेनिस स्पर्धा के शुभारंभ का न्यौता

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज  यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को इस महीने की 16 से 26 तारीख तक भिलाई में आयोजित होने वाली इन्टर स्टेट ऑल इण्डिया टेनिस टूर्नामेन्ट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों के लगभग डेढ़ सौ टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। महिला और पुरष दोनों वर्ग की प्रतियोगिताएं इस दौरान होंगी।

पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता 16 फरवरी से 21 फरवरी तक और महिला वर्ग की प्रतियोगिता 23 से 26 फरवरी तक संपन्न होंगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रतियोगिता के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का विमोचन भी किया। संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम सिसौदिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि भिलाई इस्पात संघ (बीएसपी) द्वारा टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए पांच करोड़ रूपए की लागत से उत्कृष्ट स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इसका लोकार्पण भी शुभारंभ अवसर पर किया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल में बीएसपी के कार्यकारी संचालक (ईडी) श्री थेरपा, बीएसपी के खेल अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, टेनिस संघ के महासचिव श्री गुरूचरण सिंह होरा, सहित राज्य के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी सर्वश्री लारेन्स सेन्टियागो, राजेन्द्र चौहान, स्वामीनाथन और राजेश पाटिल शामिल थे।