सरगुज़ा में कोरोना से जुड़ी अच्छी ख़बर…

अम्बिकापुर। सरगुज़ा में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई हैं। रविवार को 26 नए केस सामने आए। 82 रिकवर्ड हुए। ज़िले में अब कोरोना के 470 सक्रिय मामले हैं। जिनका उपचार जारी है। राहत की बात है कि पिछले 3 दिनों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को अम्बिकापुर से 10, बतौली 2, लखनपुर 2, लुंड्रा 6, मैनपाट 1, सीतापुर 2 और उदयपुर से 3 संक्रमित मिले। जिलेभर से अब तक 32 हज़ार 557 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 31 हज़ार 841 रिकवर्ड हो चुके हैं। कोरोना से अब तक कुल 246 मौत हुई है।

ग़ौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव/शहर के सीएचसी सेंटरों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं सर्दी, खांसी जैसे लक्षणों वाले व्यक्तिओं की जांच भी की जा रही है। ज़िले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगभग 45 दिन के लॉकडाउन के बाद अनलॉक कर दिया गया है.. और लगातार कम होते मरीजों की संख्या को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सरगुज़ा कोरोना मुक्त होगा।

img 20210614 wa00047501375719402517132