अम्बिकापुर। सरगुज़ा में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। पड़ोसी ज़िले बलरामपुर के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग को आंख व नाक में परेशानी होने के बाद अम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ बायप्सी जांच के बाद ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। हालांकि बुजुर्ग की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव है, उसे उपचार के लिए रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है।
“मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि ब्लैक फंगस का एक केस आया था। हालांकि वो नॉन कोविड थे। उम्र लगभग 60 वर्ष था, जिन्हें उनकंट्रोल डायबिटीज भी था। ब्लैक फंगस की पुष्टि के बाद उनका ट्रीटमेंट की तैयारी किया जा रहा था। इसी दरम्यान रायपुर एम्स में उनके परिचित के चिकित्सक के रिक्वेस्ट पर बुजुर्ग को रायपुर एम्स उपचार के लिए भेज दिया गया।”