महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप.. स्वास्थ्य केंद्र सील

Chhattisgarh Corona

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। कोरोना संक्रमण के दौर में कई दिनों तक राहत की साँस ले रहे नगर में जाँच के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाये जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत नगर में हड़कंप मच गया है। महिला स्वास्थ्यकर्मी की तबियत खराब होने की वजह से उनका रेपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया, जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाई गई।

इस रिपोर्ट के बाद एहतियात के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 48 घँटे के लिए सील कर दिया गया है। जबकि महिला स्वास्थ्यकर्मी के निवास स्थान को कंटेंमेंट जोन घोषित करते हुये उन्हें बेहतर उपचार हेतु कोविड 19 हॉस्पिटल भेज दिया गया है। इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोष किंडो ने बताया कि महिला स्वास्थकर्मी का कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर 48 घँटे के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया है।

इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगा। जाँच से पहले स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी में थी, इसलिये उनके संपर्क में आने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जायेगा। फिलहाल उनके निवास को कंटेंमेंट जोन घोषित कर उन्हें उपचार हेतु कोविड 19 हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।