नक्सल हिंसा में शहीद को जवानों के परिजन को अब मिलेगा 20 लाख रूपए

रायपुर. प्रदेश सरकार ने नक्सली हिंसा में शहीद जवानों के परिजनों को मिलने वाली एक्सग्रेशिया राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है. गृह विभाग द्वारा 18 मार्च को यह यह आदेश जारी किया गया है. शहीद जवानों को लेकर सरकार द्वारा यह अहम फैसला लिखाई पड़ रहा है.

एक्सग्रेशिया राशि या अनुग्रह अनुदान नक्सल हिंसा में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को दिया जाता है. यह राशि पहले 3 लाख थी जिसे अब बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है. पुलिस विभाग के प्रस्ताव पर भारत सरकार की नवीन एसआरई गाईडलाइन के अनुसार इस राशि में वृद्धि की गई है.

प्रदेश में नक्सल वारदातों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसमें आए दिन पुलिस के जवानों के शहीद होने की खबरें दिखाई पड़ती है. नक्सल हिंसा में शहीद हो रहे जवानों के मद्देनजर सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से शहीद जवानों के परिजनों को काफी सहारा मिलेगा.