लाख चेतावनी के बाद भी मुनाफाखोरी की फ़िराक में लगे कुछ दुकानदार..अब हुई कार्रवाई ..दुकान सील

बिलासपुर. शासन-प्रशासन के लाख चेतावनी और शख्त हिदायत के बाद भी कुछ दुकानदार मुनाफाखोरी नहीं छोड़ रहे है..और यही वजह है कि अब ऐसे दुकानदारों पर प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसी तरह लॉकडाउन की अवधि में अधिक कीमत पर सामान बेचने के खिलाफ शिकायत की गई है.

शिकायत के बाद दुकादार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसके बाद नानक किराना स्टोर को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई निगम की टीम ने की है.

बता दें तमाम हिदायतों और चेतावनी के बाद भी कुछ दुकानदार मौके का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी की फिराक में लगे हुए हैं. मौका मिलते ही ग्राहकों से तय कीमत से अधिक पैसों की वसूली की जाती है.