– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड की एनआईए से जांच कराने की घोषणा की है
रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब एनआईए की एंट्री हो होने वाली हैं। दरअसल, साधराम हत्याकांड की जांच के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एनआईए से जांच कराने की घोषणा की। ये घोषणा साधराम यादव के परिजन 28 फरवरी को मिलने आए थे तब किया गया हैं।
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, पिछले दिनों साधराम यादव की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम हैं। साधराम के परिजन कल यानी 28 फरवरी को न्याय मांगने के लिए आए हैं। प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी हो गई हैं। साधराम जी के परिजनों की मांग हैं कि, घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम इस घटना की जांच को एनआईए को सौपेंगे। ताकि, घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच हो सके। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा और साधराम के परिजन उपस्थित थे।
इन्हें भी पढ़िए – BCCI ने Ishant-Iyer को सीखा दी नियम कायदा, जानिए BCCI ने क्या किया.?
New Ration Card: छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड का नया लुक, इस तरह होगा आपका नया कार्ड