NH के लिए खोदे गड्ढे बना लोगों की परेशानी का सबब.. 02 घंटे सड़क रहा जाम..04 किलोमीटर तक गाड़ियों की लगी रही कतारें

अम्बिकापुर/उदयपुर. जिले के नेशनल हाईवे-130 के लिए खोदे जा रहे गड्ढों से लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. उदयपुर नगर के बस स्टैंड में अभी खुदाई का कार्य जारी है. पोल शिफ्टिंग का भी कार्य जारी है. शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक 2 घंटे का लंबा जाम लगा रहा. लगभग 4 किलोमीटर तक दोनों तरफ गाड़ियां फंसी रही काफी मशक्कत के बाद एक तरफ से एक लाइन चालू कराया जा सका. तब जाकर गाड़ियों का आना-जाना चालू हुआ.

बेतरतीब खुदाई और धीमी गति से हो रहे काम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. व्यवसायियों का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस ओर सड़क निर्माता कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया जाना लोगों के गुस्से को भड़का रहा है. देर शाम बारिश प्रारंभ हो जाने से कभी भी लंबा जाम लगने की फिर से आशंका है. उदयपुर वासियों ने मांग की है जल्द से जल्द इस समस्या से निजात मिले सड़क का काम अच्छे से और जल्दी हो इस और प्रशासन को ध्यान दिया जाए.