फ़र्ज़ी दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे.. दो शिक्षाकर्मी भाई-बहन गिरफ़्तार

महासमुंद. जिले में दो फ़र्ज़ी शिक्षाकर्मी भाई-बहनों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि दोनों फ़र्ज़ी विकलांग प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे थे. एक शिकायत के बाद पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. पुलिस दोनों फ़र्ज़ी शिक्षाकर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

picsart 01 14 07214507173027830480

जानकारी के मुताबिक़, जिले के राजाडेरा और सरकड़ा स्कूल में पदस्थ शिक्षक राकेश सिन्हा और शिक्षिका रजनी सिन्हा..जो भाई-बहन है. दोनों पर आरोप है कि 2005 में इन्होंने बहरेपन को लेकर मेडिकल बोर्ड का फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र लगाया था. लेकिन एक शिकायत की जांच में तय तिथि में मेडिकल बोर्ड द्वारा कोई प्रमाण पत्र नही जारी किया गया है..दोनों भाई बहन फ़र्ज़ी विकलांग प्रमाण पत्र के सहारे विगत कई वर्षों से शिक्षाकर्मी की नौकरी कर रहे थे.

इस फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद पिथौरा पुलिस ने दोनों फ़र्ज़ी शिक्षाकर्मी भाई बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.