बीमारी से मौत बताकर पत्नी का किया अंतिम संस्कार, आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर “प्रतापपुर”

लोलकी ग्राम में दस सितंम्बर को जिस महिला की उल्टी-दस्त से मौत बताकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, उसकी हत्या खुद उसके पति ने की थी। दाह संस्कार के बाद इसकी सूचना ग्रामीण ने थाने में देकर महिला की हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पति से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पति ने बताया की शराब के नशे में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने गांव वालों को उल्टी-दस्त से मौत होने का कारण बताते हुए गांव वालों के साथ दाह संस्कार भी कर दिया। मामले में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा ने विवेचना में वास्तविक स्थिति का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लोलकी निवासी रामजनम गोंड की पत्नी गुड्डी की मौत दस सितंम्बर को हुई थी। घटना दिवस रामजनम 31 वर्ष पिता कोड़हा गोड़ अपनी पत्नी गुड्डी के साथ घर पर ही था उस दिन गांव में हाथी आने की सूचना पर आरोपी के पिता और गांव वाले हाथी भगाने जंगल की ओर गए हुए थे। और आरोपी की मां मेहमानी करने दूसरे गांव गई हुई थी। इसी दौरान रामजनम व उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ और आरोपी ने महिला को लात घूंसे से मारते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद जब गांव वाले जंगल से वापस आये तो आरोपी पति ने उल्टी-दस्त से पत्नी गुड्डी की मौत होने की बात कहते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया । घटना के दूसरे दिन गांव के किसी ब्यक्ति ने प्रतापपुर थाने में फोन पर सूचना दी कि रामजनम की पत्नी की मौत बीमारी से नही हुई है और उस ब्यक्ति ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस अधिक्षक सूरजपुर आरपी साय को दी। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह को तत्काल पुलिस बल के साथ ग्राम लोलकी भेजा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी गुड्डी हमेशा शराब के नशे में विवाद करती थी। इसी गुस्से में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी व मृतक  महिला से तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के दौरान उपनिरीक्षक केएस पैकरा, एएसआई राजकुमार कश्यप, विशाला मिश्रा,  वरूण तिवारी, मनोज सक्रिय रहे।