Breaking : छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड टूटा… 1688 नए संक्रमित, 19 की मौत….सरगुजा 35.. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में कहर

रायपुर। विश्व में अब तक कुल 25814132 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 861563 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3037151 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 831124 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 68472 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 634702 (RTPCR – 396641 + TrueNat – 36603 + Rapid Antigen Kit – 201458) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 39723 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 19608 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 19781 मरीज सक्रिय हैं।

आज के नए 1688 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर 567, बिलासपुर से 268, दुर्ग से 165, कबीरधाम व रायगढ़ से 82-82, बालोद से 78, जांजगीर-चांपा से 72, राजनांदगांव से 70, जशपुर से 45, धमतरी से 38, सरगुजा से 35, महासमुंद से 34, गरियाबंद व नारायणपुर से 24, बस्तर से 23, कोण्डागांव से 19, बलरामपुर से 14, बेमेतरा व कोरबा से 12-12, कोरिया से 09 बीजापुर से 08, बलौदाबाजार से 03, अन्य राज्य से 04 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

Screenshot 2020 09 04 20 28 21 43
Screenshot 2020 09 04 20 28 34 17
Screenshot 2020 09 04 20 28 46 18