सुकमा में जवानों की शहादत व ग्रामीणों के पलायन की जांच के लिये कांग्रेस की समिति का गठन

सुकमा जिले के बुरकापाल नक्सली घटना में शहीद हुये 25 जवानों तथा घटना पश्चात क्षेत्र के ग्रामीणो का हो रहा पलायन की जांच  हेतु समिति का गठन

रायपुर  – सुकमा जिले के बुरकापाल में 24 अप्रैल को हुये माओवादी हमले में हुये 25 जवानों की नृशंस हत्या व शहादत तथा नक्सली घटना पश्चात क्षेत्र के ग्रामीणो में व्याप्त भय व पलायन को गंभीरता से लेते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने विधायक मनोज मंडावी के संयोजकत्व में 17 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

जिसमें विधायकगण कवासी लखमा, मोहन मरकाम, संतराम नेताम, दीपक बैज, पूर्व सांसद प्रत्याशी दीपक कर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम, उपाध्यक्ष शंाति सलाम, महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी करण सिंह देव, विक्रम मंडावी, पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अजय सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव, पार्षद यशोवर्धन राव, अध्यक्ष युवा कांग्रेस लक्ष्मण मंडावी, अध्यक्ष अजजा. प्रकोष्ठ वेंको हुंगा, कांग्रेस नेता दुर्गेश राय ये सदस्य बनाये गये।  जांच  समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे तत्काल प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होवें तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुये अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रषित करेंगे।